भिलाई ,असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री ADI भारती के लिएऑनलाइन आवेदन अब 26 अप्रैल तक भरे जाएंगे । 12 अप्रैल से फॉर्म भरे जा रहे हैं कुल 30 पदों पर भर्ती होगी इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च को शुरू हुई थी । और 8 अप्रैल आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाई गई है ऑनलाइन आवेदन में डिजी लॉकर के माध्यम से आधार आधारित व वेलिडेशन के दौरान कई अभ्यर्थियों के पंजीयन डाटा और आधार डाटा में भिन्नता मिली । इस संबंध में सीजी पीएससी से सूचना जारी की गई है ।’त्रुटि सुधार भी अब 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी
