भिलाई। (mohan media News) अब कुमारी के विकास बहुत तेज गति से होगी नगर की विकास में सभी जनप्रतिनिधि निष्पक्षता पूर्वक और जनहित में अच्छे कार्य करेंगे तथा कुमारी नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र को अच्छी तरह ईमानदारी से पूरी करने के लिए वचनबद्ध है । एक सुंदर नगर की परि कल्पना को पूरी काने की हिदायत दी गई ।उपरोक्त बातें नगर पालिका परिषद कुमारी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा सहित दोनों तरह के 24 पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश की उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा । श्री साव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा सहित उनकी टीम को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी तथा जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने की समझाइए भी दी गई ।इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अहिवारा के विधायक डोमन लाल कोर्सेबाड़ा ,श्रीमती रजनी विजय बघेल ,जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ,संजय बघेल, सहित काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा ने कहा कि नगर की विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा और राज्य व केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को कुमारी नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गए हर संभव प्रयास कर उसे पूरी करने का जनता को आश्वस्त किया ।
