केरल में अब कैंसर मरीजो को बसो में मुफ्त यात्रा की सुविधा ! यही सुविधा सीनियर सिटिजन को भी चाहिये ।

Spread the love

तिरुवनंतपुरम | 9 अक्टूबर 25( mohan media News) केरल में कैंसर मरीज राज्य के किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए सरकारी बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसमें सामान्य से लेकर सुपरफास्ट बसें तक शामिल हैं। पहले सिर्फ तिरुवनंतपुरम में किराए में 50% की छूट थी। इसके लिये मरीज को इलाज की अवधि का डॉक्टर से प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके आधार पर पास जारी किया जाएगा। केरल सरकार की तरह यह सुविधा पूरे देश की हर राज्य को .करनी चाहिये । और केन्द्र सरकार को पूरे राष्ट्र में यह सुविधा उपलब्ध करानी चाहिय साथ ही एक सहयोगी को भी यह सुविधा मिलनी चाहिये । राज्य सरकार हो या केन्द्र सरकार लोकसभा व विधान सभा में इस तरह की कई और भी सुविधा देने पर विचार कर उचित निर्णय लेकर सीनियर सिटिजन को भी यही सुविधा देती चाहिये जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे है । बस और ट्रेन दोनो में यह सुविधा जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *