गंभीर और कोहली आईपीएल में मैदान पर कई बार एक दूसरे से टकरा चुके हैं, लेकिन पिछले साल दोनों के बीच हुई कहासुनी के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। लखनऊ सुपरजाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच पिछले साल हुए मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी हुई थी।