.क
बेमेतरा 09 दिसम्बर 2025/- छत्तीसगढ़ पीएससी एवं व्यापम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ‘रूपी की अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के तहत स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 10 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक शाम 5ः00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। जिला-बेमेतरा में संचालित इस प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग व्यवस्था के लिए चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार एवं पात्रता के आधार पर अंतिम चयन प्रदान किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को बंद लिफाफे में निम्न दस्तावेज संलग्न करने होंगे जैसे प्रतियोगी परीक्षा में अध्यापन अनुभव का प्रमाण-पत्र। 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा अन्य योग्यता की छायाप्रति। आधार कार्ड की छायाप्रति। शासकीय सेवक होने पर संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर।
विषयवार आवेदन आमंत्रण
संविधान, भूगोल, अर्थशास्त्र।
हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययनद्य
इतिहास, गणित, रीजनिंग, CDP (शिक्षण अभिक्षमता)।
विज्ञान, पर्यावरण, कंप्यूटर।
प्रतियोगी परीक्षा में अध्यापन अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। साक्षात्कार के दौरान डेमो देना अनिवार्य होगा, उसी के आधार पर चयन किया जाएगा। न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित है। UPSC, CGPSC या VYAPAM में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
कोचिंग व्यवस्था से संबंधित नियम एवं शर्तें
कोचिंग हेतु कुल 4 पद स्वीकृत हैं, जिन पर चयनित शिक्षकों की मासिक मानदेय राशि ₹32,500 होगी। चयन प्रक्रिया का अंतिम निर्णय संचालन समिति द्वारा लिया जाएगा।
यह व्यवस्था पूर्णतः अस्थायी है, किसी भी प्रकार की स्थायी नियुक्ति/दावा मान्य नहीं होगा। कोचिंग सुविधा 30 नवंबर 2026 तक संचालित की जाएगी। संतोषजनक कार्य न होने पर संचालन समिति शिक्षक को हटाने का पूर्ण अधिकार रखती है। न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है (आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर)। निर्धारित प्रारूप में आवेदन व सहमति पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। मानदेय का भुगतान उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
