दुर्ग: शादी समारोह में गए मंत्रालय के कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी ने की पिटाई, आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

सार

दुर्ग में शादी समारोह में शामिल होने गए मंत्रालय के कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

A police officer assaulted a ministry employee who was attending a wedding ceremony a case has been registered

पुलिस मामले की जांच में जुटी – फोटो : व

विस्तार

दुर्ग में शादी समारोह में शामिल होने गए मंत्रालय के कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

दरअसल मंत्रालय में पदस्थ ड्राइवर जितेन्द्र वर्मा 2 दिसंबर अपने पारिवारिक कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचा हुआ था। और 5 दिसंबर की रात वे अपने दोस्त के साथ शंकर नगर स्थित कुर्मी भवन में एक मित्र की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। और पीड़ित अपने दोस्त के साथ बाहर बातचीत कर रहे थे तभी पुलिसकर्मी केशव प्रसाद साहू वहां पहुंचे। 
विज्ञापन

https://66aa98c6d455c0ebd1bfa934947500d6.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-45/html/container.html

बिना किसी कारण जितेंद्र वर्मा पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। शिकायत के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए जितेंद्र वर्मा पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ-मुक्कों से पीटा। बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त छबिलाल वैष्णव पर भी उसने हमला किया। इस मारपीट में जितेंद्र के चेहरे पर चोट आई जबकि छबिलाल के दाहिने हाथ में चोट लगी है। 

घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र वर्मा ने तत्काल मोहन नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में पुलिसकर्मी केशव प्रसाद साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 115(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।( अमर उजाला से साभार)

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *