देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव राजधानी रायपुर में 8 – 9 अप्रैल को IB ग्रूप के MD बहादुर अली का संबोधन महत्वपूर्ण होगा।

Spread the love

राजनांदगांव (mohan media News) इंडियन ब्रायलर ग्रुप (IB Graup) राजनांदगांव द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए विकसित पोल्ट्री विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य के साथ में 8 अप्रैल से देश के सबसे बड़े दो दिवसीय पोल्ट्री का काँन्केलव का आयोजन रायपुर के होटल ओमाया में किया गया है ।इसमें देश के करीब 6000 पोल्ट्री फार्म्स और ट्रेडर्स शामिल होंगे । आईबी ग्रुप के MD बहादुर अली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में स्थापित करने की दिशा में पहल कर रहे हैं । इस विचार को मूर्त रूप देने की दृष्टि से अब IB ग्रूप द्वारा 2035 तक छत्तीसगढ़ को देश के प्रोटीन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है । आगामी 8 व 9 अप्रैल को रायपुर के होटल ओमाया में यह कार्यक्र संपन्न होगा । IB ग्रुप के इस आयोजन से देश भर में फैले हुए पोल्ट्री उद्योग से जुड़े हुए इंडस्ट्री को बहुत कुछ सीखने और सिखाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम मैं आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली द्वारा अपने रोचक अनुभव साझा करेंगे और आधुनिक तरीके से पोल्ट्री फार्म इंडस्ट्री को कैसे डेवलप किया जाए इस पर गहन चर्चा होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *