मुंबई (mohan media news )फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान रखने वाले फिल्मों के माध्यम से देश भक्ति का जज्बा जगाने वाले अभिनेता, निर्देशक मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार का निधन शुक्रवार तड़के 3:30 बजे मुंबई में हो गया .87 साल के मनोज कुमार एक लंबे अरसे से लिवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे थे । 21 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब से वह लगातार बीमार चल रहे थे । फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उनके योगदान के लिए 1992 में पद्मश्री और 2016 में सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया । साथ फिल्म फेयर अवार्ड भी जीते । 24 जुलाई 1937 को अविभाजित भारत के एबटाबाद बात जो अब पाकिस्तान में पंजाबी हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनकी2004 में भाजपा सदस्य बने उनके परिवार में पत्नी शशि . और हो दो बेटे है । उनका असल नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था।
