निगम का बजट अप्रैल प्रथम सप्ताह में, परिषद ने लिया निर्णय

Spread the love

निगम का बजट अप्रैल प्रथम सप्ताह में, परिषद ने लिया निर्णय

– पार्षदो के सुझाव को बजट में शामिल

रिसाली
महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक हुई। रिसाली निगम का बजट अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सदन में रखने का निर्णय लिया गया। महापौर शशि ने परिषद के सदस्यों और आयुक्त मोनिका वर्मा के साथ लगभग दो घंटे तक बजट संबंधी चर्चा की। साथ ही बजट में पार्षद द्वारा आमंत्रित सुझाव को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया।
शुक्रवार की दोपहर बाद महापौर परिषद के सदस्यों ने 2025-26 के बजट को लेकर निगम के अधिकारियों से चर्चा की। परिषद के सद्स्यों ने चर्चा और मंत्रणा के बाद सभापति केशव बंछोर से चर्चा की। बजट के लिए सामान्य सभा अप्रैल प्रथम सप्ताह में बुलाने सहमती बनी। उल्लेखनीय है कि महापौर ने रिसाली निगम के सभी पार्षदों से बजट के लिए सुझाव मांगा था। उन्होंने निर्धारित समय अवधी में प्राप्त सुझावों और विकास कार्यो को आगामी वर्ष के लिए तैयार बजट में शामिल करने के निर्देश दिए। महापौर परिषद की बैठक में एमआईसी संजू नेताम, जहीर अब्बास, सनीर साहू, अनिल देशमुख, ममता यादव, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, एम.पी. देवांगन, निगम सचिव अश्वनी देशमुख सहित विभाग प्रमुख, अभियंता उपस्थित थे।

महापौर परिषद ने यह भी निर्णय लिया
– अम्बेडकर स्कूल से सी.आई.सी.एफ. बटालियन नेवई तक विद्युतीकरण करने निविदा एवं दर
   को स्वीकृत किया।
– स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एस.एल.आर.एम. सेंटरों से पुनर्चकित किए जाने योग्य कचरे
  के पृथकीकरण एवं गीले कचरे से खाद तैयार करने के कार्य के लिए दर का अनुमोदन
  किया।
– वार्ड क्र. 08 में पेवर ब्लाक लगाने के कार्य की स्वीकृति। (स्थल परिवर्तन)
– पुरैना में नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति।
– जोरातराई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य के लिए दर को स्वीकृति।
– तालपुरी में एस.टी.पी. के रख रखाव के लिए दर स्वीकृति।
————————————————————

– पार्षदो के सुझाव को बजट में शामिल

भिलाई
मिलाई 28 मई ( mohan media NEWS ) महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक हुई। रिसाली निगम का बजट अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सदन में रखने का निर्णय लिया गया। महापौर शशि ने परिषद के सदस्यों और आयुक्त मोनिका वर्मा के साथ लगभग दो घंटे तक बजट संबंधी चर्चा की। साथ ही बजट में पार्षद द्वारा आमंत्रित सुझाव को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया।
शुक्रवार की दोपहर बाद महापौर परिषद के सदस्यों ने 2025-26 के बजट को लेकर निगम के अधिकारियों से चर्चा की। परिषद के सद्स्यों ने चर्चा और मंत्रणा के बाद सभापति केशव बंछोर से चर्चा की। बजट के लिए सामान्य सभा अप्रैल प्रथम सप्ताह में बुलाने सहमती बनी। उल्लेखनीय है कि महापौर ने रिसाली निगम के सभी पार्षदों से बजट के लिए सुझाव मांगा था। उन्होंने निर्धारित समय अवधी में प्राप्त सुझावों और विकास कार्यो को आगामी वर्ष के लिए तैयार बजट में शामिल करने के निर्देश दिए। महापौर परिषद की बैठक में एमआईसी संजू नेताम, जहीर अब्बास, सनीर साहू, अनिल देशमुख, ममता यादव, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, एम.पी. देवांगन, निगम सचिव अश्वनी देशमुख सहित विभाग प्रमुख, अभियंता उपस्थित थे।

महापौर परिषद ने यह भी निर्णय लिया
– अम्बेडकर स्कूल से सी.आई.सी.एफ. बटालियन नेवई तक विद्युतीकरण करने निविदा एवं दर
   को स्वीकृत किया।
– स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एस.एल.आर.एम. सेंटरों से पुनर्चकित किए जाने योग्य कचरे
  के पृथकी करण एवं गीले कचरे से खाद तैयार करने के कार्य के लिए दर का अनुमोदन
  किया।
– वार्ड क्र. 08 में पेवर ब्लाक लगाने के कार्य की स्वीकृति। (स्थल परिवर्तन)
– पुरैना में नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति।
– जोरातराई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य के लिए दर को स्वीकृति।
– तालपुरी में एस.टी.पी. के रख रखाव के लिए दर स्वीकृति।
————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *