भिलाई । 14 अप्रेल ।(mohan media News)आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर संघ के महासचिव चन्ना केशवलु अपने मजदूर संघ के टीम के साथ भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र पर पुष्पहार चढ़ाकर नमन कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान पर पूरा देश चल रहा है इतने वर्षों बाद भी संविधान की वो ताकत आज भी कायम है । जिससे देश के सभी नागरिक अमन और चैन से जिंदगी जी रहे हैं ।इसका सारा श्रेय भीमराव अंबेडकर जी को जाता है ।जरा सोचिए अगर यह संविधान इतनी बारिकी और व्यवस्थित रूप से नहीं बनती तो देश की स्थिति क्या होती है ? ?कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश पांडे ,महासचिव चन्ना केशवलु ,उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा, संयुक्त महासचिव प्रदीप पाल, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह के अलावा,जोगिंदर कुमार ,सुधीर गढ़वाल ,संजय साकरे, वेंकट रमैया, अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, ,रवि चौधरी, संतोष सिंह ,घनश्याम साहू ,विवेक सिंह, अनिल शुक्ला, ,जगन्नाथ नाल, मिर्जा बेग , बेगी अविनाश ,भानु प्रताप साहू, महेश यादव, श्रीनिवास राव ,वीरेंद्र गोस्वामी ,वासु सुबोधित सरदारआदि कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
