भिलाई के वाटर एटीएम गंदगी से घिरा है !

Spread the love

भिलाई सेक्टर एरिया के कई वाटर एटीएम के चारों ओर गंदगी पसरा हुआ होने के कारण लोगों को पीने का पानी वाटर एटीएम से भरने में हिचक महसूस हो रही है । निगम से लोगों ने आग्रह किया है कि इस तरह की गंदगी के की साफ सफाई होनी चाहिए ताकि हम बीमारी से बच सके वर्तमान में लगभग हर वाटर एटीएम के चारों ओर गंदगी पसरा हुआ है निगम पर लोगों ने आरोप लगाया है कि इतने सालों से वाटर एटीएम लगा होने के कारण लोग पानी भरने को आते ही है लेकिन पानी भरने वाले केन या बर्तन रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नीचे गंदे स्थान पर रखकर पानी भरना पड़ रहा है लोगों ने नगर पालिका निगमके संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह अविलंब सफाई पर ध्यान दें ताकि बीमारी से बचा जा सके ।

One Reply to “भिलाई के वाटर एटीएम गंदगी से घिरा है !”

  1. That’s a great point about balancing accessibility with strategic depth in gaming! Platforms like 789 bet link mới seem to be nailing that, especially with streamlined account setup & local payment options. It’s key for growth! 🤔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *