भिलाई में 12 अक्टूबर को मानव उत्थान सेवा समिति द्वार समारोह द्वारा

Spread the love

rभिलाई 10 अक्टूबर 25 ( mohan media News)मानव उत्थान सेवा समिति भिलाई के तत्वावधान में सदभावना सत्संग समारोह का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर 2025, दिन रविवार को 04 बजे से 07 बजे तक बड़ा दशहरा मैदान रिसाली भिलाई में किया जा रहा है। समारोह के प्रभारी महात्मा भुनेश्वरी बाई जी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता परम पूज्य श्री विभुजी महाराज जी होंगे। समारोह को विभिन्न तीथों से पधारे आत्म अनुभवी संत महात्मा गण संबोधित करेंगे। समारोह के उद्देश्य को बताते हुए महात्मा हरि संतोषानंद ने कहा कि आज मानव अनेकानेक भौतिक उपलब्धियों को प्राप्त करने के बावजूद भी अशांत, तनाव, विषमता, वैमनस्यता से ग्रसित है, ऐसे समय में समाज में परस्पर शांति, एकता, प्रेम, सहिष्णुता ओर सदभावना की आवश्यकता है, सामाजिक सौहाद्र तथा सदभावना एक स्वस्थ्य एवं सुसंस्कृत समाज की आधारशिला है। अध्यात्म ज्ञान से ही मन की शांति और हृदय में सदभावना पैदा होती है। हृदय में सदभावना होने पर परिवार समाज व देश में सदभावना स्थापित कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान सदभावना सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है।

महात्मा जी ने बताया कि समिति अध्यात्म ज्ञान के साथ-साथ समाज सेवा के दिशा में भी कार्य कर रही है। जैसे कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, गरीब छात्र-छात्राओं को मिशन एजुकेशन के तहत निःशुल्क पाठ्बल सामग्री का वितरण एवं मिशन मेडिसिन के तहत चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाकर मरीजों की सेवा इत्यादि समाज उपयोगी कार्य कर रही है। समिति नगरवासियों से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सदभावना सत्संग का लाभ उठावें ।

प्रेस वार्ता में समारोह के प्रभारी महात्मा भुनेश्वरी बाई, महात्मा हृदयानंद, महात्मा हरीप्रयागानंद, रोहित नायक, संतोष साहू, कृष्णकुमार साहू, केशव पटेल, बी.एस. दुग्गा, श्रवण यादव, राजेश निषाद श्रीमती संतोषी साहू श्रीमती यत्री श्रीमती नीरा नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।

पs

मK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *