भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा प्रदेशभर से श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना, सेवा समर्पण समिति का भव्य आयोजन ,

Spread the love

भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा प्रदेशभर से श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना, सेवा समर्पण समिति द्वारा भव्य व्यवस्थाएँ भिलाई में। प्रेस वार्ता को संबोधित करते राकेश पांडे , ( पी मोहन )

भिलाई 8 दिसंबर 25 (mohan media NEWS ) देश में सनातन के ध्वजवाहक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस्पात नगरी में प्रथम बार आगमन होगा। वे जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित दिव्य श्री हनुमंत कथा में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करवाएंगे। कथा के लिए प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पंडित शास्त्री जी 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार लगाएंगे। दरबार में वे श्रद्धालुओं की पर्ची निकलेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान का उपाय बताएंगे। सनातन के ध्वजवाहक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भिलाई में कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। फलस्वरुप दिव्य श्री हनुमंत कथा में दुर्ग-भिलाई के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की जुटने की संभावना है। जिसके मद्देनजर आयोजन समिति द्वारा जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड में श्रद्धालुओं के लिए बैठक के अलावा वाहन पार्किंग, निःशुल्क भोजन, पेयजल, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं की जोरदार तैयारी जारी है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामो‌द्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि हम सब का सौभाग्य है कि सनातन के ध्वजवाहक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिलाई के पावन धरती में पधार रहे हैं। वे अपनी अलौकिक कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं में श्रद्धा भक्ति का अलख जगाएंगे। उनके दिव्य दर्शन एवं कथा श्रवण के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालु जुटेंगे। जिसके चलते सेवा समर्पण संस्था समिति दुर्ग द्वारा भव्य तैयारियां शुरू कर दी गई है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य डोम शेड के निर्माण कराए जा रहे हैं। जिसमें करीब 5 0,000 से अधिक श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा वाहन पार्किंग, निःशुल्क भोजन, पेयजल, शौचालय के लिए सुव्यवस्थित व पर्याप्त व्यवस्था किए जा रहे हैं। कथा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष फोकस किए गए हैं। जिसके चलते कथास्थल पर बेरीकेटिंग की विशेष व्यवस्था होगी। श्री पांडेय ने बताया कि कथा उपरांत श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था होगी। यह भोजन व्यवस्था करीब 10,000 श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन रहेगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं को आयोजन समिति द्वारा अन्य सुविधाए उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा हैं। आयोजन में सर्व समाज और समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोउ‌द्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय ने श्रद्धालुओं से दिव्य श्री हनुमंत कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है कि प्रदेश की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग पूर्णतः मिल रहा है। अतः सभी से भरपूर सहयोग की आपेक्षा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *