भिलाई । 16 दिसंबर 25 (mohan Media News)केरला समाजम दुर्ग भिलाई द्वारा इस वर्ष भी 18वीं ऑल इंडिया म्यूजिक एंड छ.ग. पारंपरिक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एसएनजीडीएस सेक्टर-4, भिलाई में 18,19,20,21 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय ऑल इंडिया स्तर पर डांस प्रतिभागी अपनी-अपनी नृत्य कला पेश करेंगें ।
केरला समाजम के अध्यक्ष वी. के. मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 17 वर्षों से नियमित रुप से हर वर्ष कराया जाता है। इस बार 18वीं प्रतियोगिता में देशभर के डांस प्रतिभागी अपनी-अपनी कला विखेरेंगें, प्रतियोगिता में अब तक 1000 से अधिक प्रतिभागियों की ऑल इंडिया स्तर पर प्रवश की सहमति मिल चुकी है। जिसमें संपूर्ण भारत के आलावा विदेशों से भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने की सहमति मिल चुकी है । जिसमें USA, मलेशिया व दुबई से भी प्रतिभागियों की सहमति मिल चुकी है । चार दिनों तक चलने वाले इस ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता में अतिथि की भी सहमति हो चुकी है ।
इस अवसर पर केरला समाजम के सदस्यों के जो बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट स्थान अर्जित किये हैं । जो कि 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा । जिसके लिए उनके मेरिट प्रमाण पत्र की ओरिजनल कॉफी सेक्टर-5 समाजम के कार्यालय में पेश करना आवश्यक है । 10वीं की गणित विषय अच्छे नम्बर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा ।
