बूदी . राजस्थान के जिले बूंदी जिले में बराना गांव के झालीजी के बराना निवासी ‘कुम्हार, विष्णु कुमार प्रजापति 32 वर्ष को आय कर विभाग ने 13 करोड रुपए का नोटिस भेजा है विष्णु की सालाना आय एक लाख रुपए से भी कम है, उन्हें ईमेल और स्पीड पोस्ट के माध्यम से 11 मार्च को पहला और 30 मार्च को दूसरा नोटिस मिला था । नोटिस में 19 मार्च तक विभाग में जबाव दाखिल को करने कहा गया है।
