भिलाई । 1अप्रेल( mohan media NEWS) मलयालम फिल्मके महानायक मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म L -2 एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है . रिलिज के चौथे दिन जब फिल्म को सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर से टक्कर मिली तब भी इसने रिकॉर्ड तोड़ और 50 करोड रुपए का आंकडा पार करने में सफलता हासिल की ।पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित फिल्म 2019 की . लूसिफर का सीक्वल है ।यह मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है ।रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 21 करोड रुपए की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की थी ।दूसरे और तीसरे दिन इसमें क्रम में 11 पॉइंट एक करोड रुपए और 13.25 करोड रुपए का कलेक्शन किया । फिल्म ने रिलीज के 48 घंटे के भीतर ही दुनिया भर में 100 करोड रुपए का आंकडा पर कर लिया था ।इसमें मम्मूटी की फिल्म ब्रह्मा योगम और कल्याणी प्रियदर्शन की ह्रदयम के लाइफ टाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया हैं। ह्रदयम का लाइफ टाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 55.5करोड रुपए था ।
