मेज मिलेटस समिट: एबीस -आई बी ग्रूप सम्मानित, एमडी बहादुर अली ने टीम की सराहना की और अपनी शुभकामनाएं भी दी।

Spread the love

राजनांदगांव। 1 अप्रैल (mohan Media News )देश की बड़ी पोल्ट्री इंटीग्रेशन कंपनी एबीस एवं आई बी ग्रुप को 27 एवं 28 मार्च को गुड़गांव के होटल लीला एंबिएंस में टेफ्लास की ओर से आयोजित मेज एंड मिलेट्स 2025 में पोल्ट्री उद्योग के सबसे बड़े मक्का और बाजरा खरीदार एवार्ड से सम्मानित किया गया ।आई बी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी और ग्रैंन परचेज) अर्पित जैन ने एबीस एक्स पोटर्स इंडिया प्रा लि की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया ।यह पुरस्कार पतंजलि समूह के सीईओ संजीव अस्थाना एशियाई पाम आयल एलायंस के अध्यक्ष और रेणुका ‘शुगर्स लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दिया । आईबी ग्रुप को सम्मानित किये जाने पर एबीस ग्रुप के MD बहाद बहादुर अली ने कम्पनी के पूरी टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाए दी है। एबीस – ग्रूप पोल्ट्री जगत के साथ मक्का एवं बाजरें का सबसे बड़ा खरीदार है वही पोल्ट्री जगत में इंडियन बायलर ग्रूप का नाम तेजी से उभरा हैं। इस ग्रूप का स्लोगन हैं। गांव में रहकर गांव के लोगो से ही गांव का विकास करना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *