रायपुर : रायगढ़ जिले में अवैध रेत परिवहन कर रहे 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।

Spread the love

रायपुर, 15 दिसम्बर 2025 (Mohan Media NEWS)

रायगढ जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। साथ ही संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज निरीक्षक श्री सोमेश्वर सिन्हा एवं जांच दल द्वारा सतत निगरानी के दौरान यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि सभी वाहन बिना किसी वैध अनुमति के रेत का परिवहन कर रहे थे। मौके पर विधिवत जांच के पश्चात वाहनों को जब्त करते हुए वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दायरे में जोरापाली के भानुकुमार चौहान (वाहन क्रमांक सीजी 13 बीई 9014), बाल्मिकी प्रजापति (न्यू हालैण्ड सोल्ड), कुरमापाली के नूतन साहू (स्वराज सोल्ड), गोपालपुर के प्रेम उरांव (महिन्द्रा सोल्ड), पतरापाली के समीर पटेल (सीजी 13 एडब्ल्यू 2563), बाबाधाम रायगढ़ के तिरथलाल यादव (सीजी 13 एव्ही 3634), रायगढ़ के प्यारेलाल साहू (सीजी 13 यूएच 2738), धनागर के उत्तम सारथी (सीजी 13 एएस 4893) तथा हण्डी चौक रायगढ़ के गणेश अग्रवाल (महिन्द्रा सोल्ड) शामिल हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि आगे भी अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेंगी। 

भिलाई में केरला समाजम दुर्ग मिलाई द्वारा ऑल इंडिया डांस म्यूजिक एंड छत्तीसगढ़ी डांस काम्पीटेशन का 2025 का भव्य आयोजन ।

छत्तीसगढ़ी डांस कंपटीशन 2025 का आयोजन श्री नारायण गुरु धर्म समाज एवं सेक्टर 4 सड़क 29 भिलाई में किया जा रहा है 18 ‘ 19 20 एवं 21 तक भिलाई के एयरकंडीशन आ ओ > डीटोरियम S NGDS में ज-चलने वाले इस कार्यक्रम मे करीब उम्मीद से अधिक प्रतियोगियों की सहमती मिल चुकी है ।कार्यक्रम में जहां देश भर के विभिन्न राज्यों के कलाकार तो आएंगे वहीं विदेशों से भी कलाकारों की आने की सहमति मिल चुकी है ।समाजम के अध्यक्ष वी के मोहम्मद ने कहा है कि हमारे देशभर में फैले हुए उन कलाकारों को मंच देना होता है जो मंच के अभाव में अपनी कला का प्रदर्शन से वंचित रह जाते हैं । देश भर में कलाकारों की कमी नहीं हैलेकिन उनको परखने वालों की कमी है इसके लिए कलाकारों को एक मंच चाहिए होता है जिसकी सुविधा हम प्रदान करने की कोशिश रहती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *