रायपुर : नवंबर माह में पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने हेतु विशेष अभियान सफल

Spread the love

)

छत्तीसगढ़ में 80 प्रतिशत पेंशनरों ने कराया DLC जमा
रायपुर, 08 दिसंबर 2025 (Mohan media NEWS)
संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ द्वारा सभी बैंकों को दिए गए निर्देशों के तहत बीते नवंबर माह में पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र  (Digital Life Certificate – DLC) जमा कराने हेतु विशेष अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
जैसा कि पूर्व में अवगत कराया गया था, वृद्ध पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए अपने संबंधित बैंक शाखाओं में जाने में कठिनाइयाँ होती थीं। इस समस्या के समाधान हेतु भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप राज्य में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0 लागू किया गया। इसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी पेंशनरों को किसी भी बैंक में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
अभियान के दौरान भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य 8 अधिकृत बैंकों द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों में कैंप आयोजित किए गए, जिनमें फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक की सहायता से पेंशनरों से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त किए गए। इसके साथ ही बैंकों द्वारा शेष पेंशनरों को भी इस सुविधा के बारे में व्यापक रूप से जानकारी प्रदान की गई।
कई पेंशनरों ने “JEEVAN PRAMAAN” मोबाइल ऐप या वेबसाइट () के माध्यम से अपने आधार और मोबाइल नंबर का उपयोग कर घर बैठे ही जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सुविधा का लाभ उठाया। इस अभियान की प्रगति उत्साह जनक रही और अब तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के 80 प्रतिशत पेंशनरों द्वारा जीवन प्रमाणपत्र जमा कर दिया गया है।
क्रमांक: 6693/राठौर/सुनील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *