रिसाली निगम टैक्स नहीं पटने वालों की प्रॉपर्टी कुर्की होगी

Spread the love

रिसाली
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है जो टैक्स की राशि जमा करने में आनाकानी कर रहे है। आयुक्त के निर्देश पर संपत्तीकर विभाग के प्रभारी ने राशि जमा करने 15 दिनों की मोहलत दी है। राशि जमा नहीं करने पर कुर्की कार्रवाई करने नोटिस जारी की जाएगी।
आयुक्त के निर्देश पर जारी नोटिस में ऐसे 16 बकायादारों के नाम शामिल है जिन्होने वर्षो से निगम द्वारा निर्धारित कर को जमा करने मे रूचि नहीं दिखा रहे है। संपत्तीकर विभाग के अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में धारा 174 के तहत नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी है। 15 दिनों के भीतर कुल 6492925 रूपए निगम के खजाने में जमा करने कहा गया है।

आगे क्या
राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जारी नोटिस में स्कूल, कालेज से लेकर नागरिक शामिल है। राशि जमा नहीं करने पर धारा 175 के तहत नोटिस दी जाएगी। इसके बाद संपत्तीकर समेत अन्य कर की वसूली के लिए कुर्की आदेश निकलवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बड़े बकायादारों के नाम

सेंट थामस सीनियर स्कूल आजाद मार्केट रिसाली 1916474, डॉ.बी.आर अम्बेडकर स्टेशन मरोदा 962235, आजाद हायर सेकेण्डरी स्कूल स्टेशन मरोदा 657264, रामशंकर वर्मा मेन रोड स्टेशन मरोदा 236056, बालकृष्ण आशीष नगर रिसाली 183011, विजय यादव स्टेशन मरोदा 134708, सरस्वती सोनवानी मैत्री कुंज 108910, मोती लाल ब्रदर्श स्टेशन मरोदा 100568, जगन्नाथ यादव पटरीपार रिसाली 407524, निधि चंद्राकर तालपुरी (लोटस) 372681, सतीश दास वैष्णव मैत्रीकुंज 335986, मोतीराम बघेल हिंद नगर 184118, शकील अहमद शक्ति विहार रिसाली 131350, भारत चंद्राकर प्रगतिनगर रिसाली 117481, सुशील कुमार देशमुख वी.आई.पी. नगर 102445, आर्यव्रत अकादमी रूआबांधा 542114।

नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग/ 04 मार्च 2025/क्रं.-1/मुकेश देशमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *