मिलाई में इन दिनो सेक्टर 7 मार्केट व सेक्टर 6 के वाटर एटीएम M G M स्कूल के आसपास भारी गंदगी फैली हुई है । शुद्ध पेयजल भरने लोग यहां से ₹5 का सिक्का डालकर 20 लीटर पानी ले जाते हैं । लेकिन आस पास की गंदगी से पानी भरने वाले परेशान हैं ।यदि नगर निगम वाटर एटीएम के आस पास साफ सफाई कर देता तो अच्छा होता ।और पानी भरने का केन या बर्तन रखने के लिए छोटा से एक प्लेटफार्म बना दिया होता तो और अच्छा रहता ।कम से कम पीने का पानी भरने के लिए – बड़तन या केन को गंदगी में रखकर तो पानी नहीं भरना पड़ता ।