सुपर स्टार मोहनलाल को अपने बीमार मित्र मम्मूटी के लिय मंदिर – में प्रार्थना करना महंगा पड़ गया !

Spread the love

भिलाई ( mohan Media News)मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार मोहनलाल केरल के प्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला में अपने दोस्त मम्मूटी के लिए प्रार्थना करके विवादों में गिर गए हैं । दोनों अभिनेता लगभग तीन दशक से एक दूसरे के दोस्त है । मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल अपनी फिल्म एल -2 एम्प एम्पुरान रिलीज से ठीक पहले विवाद में गिर गए हालांकि इसका उनकी फिल्म में कोई लेना देना नहीं है ।दरअसल मोहनलाल 18 मार्च को सबरी माला मंदिर में विशेष प्रार्थना करते हुए देखे गए इसके बाद उनकी इस यात्रा का वीडियो वायरल हुआ इस वीडियो में वह अपने करीबी दोस्त मम्मूटी के लिए प्रार्थना करते हुए और आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए ।हिंदू सुपरस्टार ने अपने दूसरे धर्म के दोस्त के लिए मंदिर में प्रार्थना की उसके बाद वह एक वर्ग के लोग अभिनेता की आलोचना करने लगे इस पर विवाद शुरू हो गया है ।मोहनलाल मम्मूटी दोनों केरल के सुपरस्टार है जो तीन दशको से ज्यादा समय से दूसरे के दोस्त है । दोनों ने करीब 16 फिल्मों में एक साथ काम किया है हाल ही में जब 73 वर्ष के मम्मूटी बीमार पड़े तो मोहनलाल ने केरल के प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर का दौरा किया हालांकि उसकी यात्रा की रसीद सोशल मीडिया में लीक हो गई इससे आस्था को लेकर विवाद शुरू हो गया मम्मूटी के जन्म के नाम मोहम्मद कुटी पर लीक हुई रसीद ने लोगों के एक बार को सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या किसी गैर हिंदू धर्म के व्यक्ति के लिए मंदिर में प्रार्थना करना सही है ? ऐसा नहीं है कि सिर्फ मोहनलाल पर ही मंदिर में अपने दोस्त के लिए प्रार्थना करने पर आपत्ति जताई जा रही है पहला तर्क मोहनलाल को टारगेट करता हुआ है ।जहां उन्हें हिंदू देवता की पूजा करने और अपने दोस्त की बेहतरीन की कामना करने के लिए धर्म विशेष समुदाय से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है ।दूसरा तर्क यह है कि अगर ममूटी ने अपने दोस्त से मंदिर में उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा तो उन्होंने अपने धर्म के खिलाफ काम किया !कुल मिलाकर दोनों सुपरस्टार विवादों में गिर गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *