वैशाली नगर विधायक कार्यालय में कल से शुरू होगी राम रसोई
भिलाई | 11 दिसंबर 25 / P Mohan ( mohan media NEWS) वैशाली नगर विधायक कार्यालय में विभित्र समस्याएं लेकर पहुंचने वाले जनमानस को अब 20 रुपए में भर पेट भोजन मिल सकेगा। 12 दिसंबर को उनके शांति नगर जीरो रोड, जैन मंदिर के सामने स्थित विधायक कार्यालय में राम रसोई का शुभारंभ होने जा रहा है। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि गरीबों को राम रसोई में भोजन का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सेन ने बताया कि जनदर्शन में हर रोज वैशाली नगर सहित अन्य विधानसभा से, दूरदराज के लोग भी पहुंचते हैं। मेरा प्रयास रहता है अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना और उनकी समस्या का समाधान करना होता है। विधायक सेन ने बताया कि उनका मानना है कि जनसेवा का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक सुविधा और सम्मानपूर्वक सहायता पहुंचाना है और राम रसोई उसी दिशा में एक संवेदनशील पहल है।



