जयपुर के मनोहरपुर दौसा राजमार्ग पर रविवार सुबह हुए हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सभी लोग कार से खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रेलर की भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में ठाकुरगंज में मुसाहिबगंज के एचसीएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), उनकी पत्नी प्रियांशी (33), बेटी श्री (छह माह), पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी (63) की मौत हो गई। हादसे के वक्त अभिषेक के बहनोई, बहन और उनके दो बच्चे दूसरी कार में आगे चल रहे थे।