Spread the love

सिगरेट पीने वाले हो जाएं सावधान! जानें डॉक्टर ने क्यों कहा-माता-पिता बनने का टूट सकता है सपना? – SMOKING AFFECTS REPRODUCTIVE HEALTH

सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. इसके सेवन से प्रजनन स्वास्थ्य पर पड़ेगा असर…

Cigarette smokers should be careful, know how it can harm fertility

सिगरेट पीने वाले हो जाएं सावधान! जानें डॉक्टर ने क्यों कहा-माता-पिता बनने का सपना टूट सकता है ।

आजकल के युवाओं को सिगरेट की लत लग गई है. स्मोकिंग से कई जानलेवा बीमारियां होती हैं. हर साल दुनियाभर में 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से मरते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक तंबाकू का सेवन हर लिहाज से नुकसानदेह है. मतलब कम मात्रा में भी स्मोकिंग शरीर के लिए हानिकारक है. तंबाकू से बने सभी प्रोडक्ट शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा करते हैं. हालांकि, इन हानिकारक पहलुओं की जानकारी होने के बावजूद धूम्रपान करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है.

वहीं भारत की बात करें तो, देश में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 45 फीसदी पुरुष धूम्रपान करते हैं. डॉ. स स्वराज पाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 साल और उससे अधिक उम्र के 44.1 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं. यह निश्चित तौर पर चिंताजनक आंकड़ा है और स्मोकिंग करने वालों की संख्या पर नियंत्रण की जरूरत है.

समय से पहले ही हो जाते हैं बूढ़े
इसके साथ ही बता दें कि सिगरेट पीने वाले लोग समय से पहले ही बूढ़े हो जाते हैं. सिगरेट में तम्बाकू होता है और इसका धुआं शरीर के आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में लाखों लोग सिगरेट पीने से मरते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में स्मोकिंग के कारण लगभग पांच लाख युवा लोगों की मृत्यु हो जाती है.

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट पीने से शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचता है. सिगरेट का धुआं न केवल फेफड़ों और दिल को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे शरीर पर भी विनाशकारी प्रभाव डालता है. जो लोग प्रतिदिन कई सिगरेट पीते हैं उनकी कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है. और उन्हें कई घातक बीमारियों का सामना करना पड़ता है. सिगरेट से कैंसर, दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. सिगरेट में निकोटीन और टार जैसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और शरीर के सामान्य कामकाज में बाधा डालते हैं. ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *