बीजापुर में 28.50 रु. लाख के 24 नक्सलियों का सरेंडर नक्सली मुख्य धारा में लौटे ।

Spread the love

बीजापुर | 28 अप्रेल (mohan media News )बीजापुर जिले में 28.50 लाख रुपए के इनामी 14 समेत 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसमें 5 लाख के इनामी भैरमगढ़ एरिया कमेटी का एसीएम सुदरू हेमला उर्फ राजेश, 5 लाख की इनामी परतापुर एरिया कमेटी की एसीएम elus News मोड़ियम उर्फ उर्मिला, 3 लाख की इनामी गंगालूर एरिया कमेटी की एलओएस डिप्टी कमांडर जयमोती पुनेम, 2 लाख के इनामी एओबी के सीसीएम उदय का सुरक्षा गार्ड कमांडर शामनाथ कुंजाम समेत 24 नक्सली शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *