Spread the love

Salman Khan: कैंसर से जंग हारे सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता, 88 साल की उम्र में हुआ न

सार

Salman Khan Bodyguard Shera Father Dies: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जिगरी यार और उनके बॉडीगार्ड शेरा इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल शेरा के पिता का निधन हो गया है।

salman bodyguard shera father sunder singh jolly passed awaY at 88 after cancer battle

सलमान खान – फोटो : एक्सविज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी पिछले कई दशकों से संभाल रहे उनके बॉडीगार्ड शेरा के परिवार में इन दिनों शोक की लहर है। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वो काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

शेरा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता का अंतिम सफर शाम 4 बजे उनके निवास ‘1902, द पार्क लग्जरी रेजीडेंस, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई’ से शुरू होगा। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस शेरा को सांत्वना दे रहे हैं और दुख की घड़ी में उन्हें हिम्मत रखने की बात कह रहे हैं। 

पिता के बेहद करीब थे शेरा 
सुंदर सिंह जॉली को उनके बेटे शेरा हमेशा एक आदर्श पिता के रूप में देखते रहे। इसी साल मार्च में पिता के जन्मदिन पर शेरा ने एक भावुक संदेश साझा किया था जिसमें उन्होंने उन्हें सबसे ताकतवर इंसान और अपनी प्रेरणा बताया था। उन्होंने लिखा था, ‘मेरी हर ताकत आपसे आई है, आप मेरे भगवान हैं पापा।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने फैंस को सुनाई गुड न्यूज! सोशल मीडिया पर किया राहत भरा पोस्ट

शेरा की सलमान के साथ अटूट दोस्ती
शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह है, पिछले लगभग तीन दशकों से सलमान खान के साथ हैं। वो केवल एक बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि सलमान के परिवार के सदस्य जैसे माने जाते हैं। हर फिल्म शूटिंग, कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय दौरे में सलमान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले शेरा, उनके सबसे विश्वसनीय सहयोगी और दोस्त हैं।

सलमान खान ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
सुंदर सिंह जॉली के निधन की खबर सुनते ही जहां एक तरफ इंडस्ट्री के कई सितारे और प्रशंसक सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर अब तक सलमान खान का कोई बयान सामने नहीं आया है। विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *