
मौके पर भीड़ और एंबुलेंस की गाड़ी – फोटो : पीटीआई
पीएम, राष्ट्रपति, गृह मंत्री और सीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरठीं में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

बचाव अभियान चलाते हुए टीम – फोटो : पीटीआई
उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी बिलासपुर हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

शवों का लगा ढेर – फोटो : पीटीआई
साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से निकाले 15 शव
बिलासपुर के बरठीं के भल्लू में हुए हादसे में मलबे में दबे 15 शवों निकालने के लिए करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। करीब साढ़े छह बजे हादसा हुआ। इसके तुरंत बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। रात 10 बजे तक 15 शव और दो बच्चों को सुरक्षित निकाला गया।

बचाव अभियान चलाती टीम और अन्य लोग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बारिश थमते ही भल्लू पुल की पहाड़ी बस पर आ गिरी और पूरी बस मलबे में दब गई। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान बस पूरी तरह मलबे में दब चुकी थी। बस की छत उखड़कर नीचे जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

खोजी कुत्तों से शवों को खोजते हुए बचाव दल – फोटो : पीटीआई
कुत्तों की सहायता से शवों को ढूंढा
अंधेरा और लगातार मिट्टी गिरने से रेस्क्यू कार्य में भारी परेशानी हुई। साढ़े तीन घंटे तक चले राहत कार्य में एनडीआरएफ की टीम ने कुत्तों की सहायता से शवों को ढूंढ निकाला। देर रात तक जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम चलता रहा।

बचाव अभियान चलाती टीम और अन्य लोग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इलाके में शोक की लहर
हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। बस के मलबे से शव निकलते ही लोगों की आंखें नम हो गईं। प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल पूरी रात घटनास्थल पर तैनात रहेगा ताकि कोई लापता व्यक्ति पीछे न छूट जाए।

ремонт бытовых бойлеров [url=https://fix-boiler-moskva.ru/]https://fix-boiler-moskva.ru/[/url]