Chandigarh Accident: पेड़ से टकराई फॉर्च्यूनर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, एयरबैग खुलने से बची जान,
सार
चंडीगढ़ में सड़क हादसा हुआ है। सेक्टर-18/17 सड़क पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार हादसे का शिकार हो गई। कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे का क्षतिग्रस्त हुई है।

पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त इनोवा। – फोटो : अमर उजालाविज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में सड़क हादसा हुआ है। सेक्टर-18/17 डिवाइडिंग रोड पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर हादसे का शिकार हो गई। कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे का क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कार में सवार लोग घायल हुए हैं। कार की जोरदार टक्कर की वजह से गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिस वजह से कार सवार लोगों को कम चोटें आई हैं। हालांकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार सवार सेक्टर-17 बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। तभी पंजाब नंबर की फॉर्च्यूनर कार हादसे का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार बीच सड़क पर रुक गई। इस वजह से कुछ देर के लिए वहां ट्रैफिक जाम भी लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर हादसे का कारणों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन







