रायपुर : योग आयोग में लंबित भुगतान का त्वरित निराकरण

Spread the love

रायपुर, 04 दिसम्बर 2025( Mohan Media News)

छत्तीसगढ़ योग आयोग में नवनियुक्त सचिव ने कार्यभार ग्रहण करते ही लंबित प्रशासनिक मामलों के समाधान की पहल की है। पूर्व सचिव की संविदा अवधि समाप्त होने के कारण सितम्बर माह से अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अध्यक्ष/सदस्यों के वेतन-भत्ते सहित भवन किराया, बिजली, इंटरनेट तथा कार्यक्रमों के देयक लंबित थे।
नव पदस्थ सचिव ने सभी नस्तियों का त्वरित परीक्षण कर नियमानुसार सभी भुगतान सुनिश्चित किए। इस कार्रवाई से आयोग की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से संपादन किया जा रहा है तथा शासन की संवेदनशील और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है, जिसका सुदृढ़ संदेश मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *