दुर्ग (mohan media news)नगर पालिक दुर्ग ने लगों को पेनल्टी से बचने के लिए फिर एक बार मौका दिया है। निगम ने लोगों को टैक्स एवं दुकान किराया पटाने के लिए आखिरी मौका दिया है ,जिसमें आने वाले 3 दिन छुट्टियों के बाद भी नगर निगम का काउंटर खुले रहेंगे l लोग इस वित्त वर्ष के लिए 31 मार्च तक नगर निगम का टैक्स जमा कर सकते हैं, 31 मार्च तक टैक्स जमा नही करने वालों पर पैनाल्टी लगेगी । इतना ही नहीं समय आगे बढ़ाने पर पेनाल्टी भी बढ़ती जाएगी l नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा है कि जिन लोगों ने संपत्ति कर जमा नहीं किया है वह समय रहते जमा कर दे । 1 अप्रैल के बाद फाइन के साथ टैक्स जमा करना होगा ।इसलिए आयुक्त ने समय रहते हुए टैक्स जाम करने की अपील कर दाताओं से की है ।
image