Spread the love

भिलाई: 12 (mohan media News) विधायक रिकेश सेन ने साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर अभियान की सराहना करते हुए वर्तमान प्रदूषण से भरी दुनिया में इसे प्रासंगिक बताया है। उन्होंने इसे विधानसभा में भी करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा. रमनसिंह को पत्र लिखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साईकिल चलाने के लिए प्रेरित हो सकें। विधायक से मुलाकात के दौरान सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विजय शर्मा तथा ललित कला अकादमी में छत्तीसगढ़ से प्रथम बोर्ड मेम्बर डॉ.अंकुश देवांगन उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्री और समस्त विधायकगण भी यदि साईकिल चलाएंगे तो प्रदूषण दूर करने जन जन में सकारात्मक संदेश जाएगा।
ज्ञात हो कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने, प्रदूषण दूर करने और साईकिल चालकों के मन से झिझक दूर करके उन्हें वैश्विक पर्सनैलिटी का दर्जा दिलाने साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर मिशन की स्थापना की गई है। जिसमें भिलाई के कलाकार, साहित्यकार, बुद्धिजीवी और समाजसेवी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सांसद विजय बघेल ने भी इस अभियान में सबको जुड़कर अपने हिस्से का प्रदूषण दूर करने की अपील की है। वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा ने ग्लोबल वार्मिंग दूर करने के लिए साईकिल चलाना जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के काम हमें साईकिल से ही करनी चाहिए तभी आने वाली पीढ़ी को हम हरियाली से परीपूर्ण वसुंधरा दे सकते हैं। अभियान के संयोजक डा. अंकुश देवांगन ने कहा कि हमारा अभियान पूरे विश्व में प्रति सोमवार साईकिल डे मनाने के लिए समर्पित है। इस अभियान में प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस.विद्यार्थी, आचार्य महेश चंद्र शर्मा, विभाष उपाध्याय, डा. ध्रुव तिवारी, बी.एल.सोनी, खैरागढ़ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर कपिल वर्मा, सात समंदर पार अमेरिका से चित्रकार कमलेश सक्सेना, मोहन बराल, मीना देवांगन, तरूण धोटे, प्रियंका बुंदेला, भूपत राव बोरकर, प्रशांत क्षीरसागर, प्रकाश बंछोर, मोहित मंडावी, रेल्वे के मूर्तिकार अशोक देवांगन, प्रवीण कालमेघ, साहित्यकार मेनका वर्मा, धीरज साहू, यश दलवी, कांता देवी, पी.एल.जेना तथा पर्यावरण मित्र बालूराम वर्मा जैसे सैकड़ो लोग निरंतर मदद और और सहयोग देते रहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *