भिलाई (mohan media News)भिलाई हुडको के पार्षद महापौर परिषद के सदस्य व राजस्व विभाग प्रभारी सीजू एंथोनी के माता जी का निधन 3 अप्रैल को हो गया ।हंसमुख व मिलन सार माता शांता एंथोनी की शरीर छोड़ने की खबर मिलते ही उनके निवास MIG I -368 Hudco मे रिश्तेदार व चाहते वालो की भीड़ बढ़ने लगी । सीजू के पारिवारिक मित्र अरुण बोरा पूर्व विधायक सबसे पहले उनके निवास पर पहुंच कर इस दुख भरी पल को सहने की सांत्वना दी गई ।माता जी की अंतिम क्रिया Sunday 6 अप्रैल को 3:00 बजे सेक्टर 6 कैथोलिक चर्च में प्रार्थना सभा के पश्चात नेहरू नगर कब्रिस्तान पर दफनाया जाएगा ।
