
भिलाई 6 अगस्त (mohan media News) छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट नगर हाथखोज में अपने सामाजिक दायित्व के तहत एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें 101 पेड़ लगाए गए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अहिवारा विधानसभा के विधायक राज महंत श्री डोमन लाल कोरसेवाडा के कर कमलो द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में ट्रांसपोर्ट नगर की विभिन्न समस्याओं की समाधान करने का ठोस आश्वासन भी दिया इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ने सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट नगर में स्थापित हनुमान मंदिर में एक डोम शेड की मांग रखी गई साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित शराब दुकान को हटाकर अन्यत्र कहीं और स्थानांतरित करने की मांग रखी गई इसका समर्थन सभी ट्रांसपोर्टरो ने एकमत से अपनी सहमति जताई तथा यथाशीघ्र शराब भट्टी हटवाने की मांग विधायक महोदय से की गई इसी कड़ी मैं संगठन के सरक्षक इंद्रजीत सिंह छोटू ने भी यहां से शराब दुकान यथाशीघ्र हटवाने की मांग का पूरा समर्थन किया मुख्यअतिथि जी ने मंदिर परिसर में डोम शेड बनवाने वह एक अच्छी सुविधा युक्त मंच भी बनाने का सहमति दी तथा ट्रांसपोर्टों की हर समस्याओं का हर संभव मदद देने का भी आश्वासन देते हुए उन्होंने खुशी जताई की ट्रांसपोर्ट नगर उनके विधानसभा क्षेत्रमे आने से अपने आप को इस परिवार का एक सदस्य मानते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा , प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ,संरक्षक इंद्रजीत सिंह छोटू, भिलाई जिला भाजपा महामंत्री प्रेमलाल साहू ने भी अपने विचार दिए, कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी , महासचिव हरेंद्र यादव , सतीश साहू ,बहल राम साहू , चैंबर के प्रदेश महासचिव अजय भसीन जी ने सभी सदस्यों को चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर काम करने का सलाह दी । मलकीत सिंह लालू, पंकज सेठी , सतीश अग्रवाल ,अजय डालमिया ,शंभूनाथ बैठा ,जगत राम बावन कुरे,संजय शर्मा ,नंदलाल शर्मा , भजन सिंह, हरनेक सिंह, कमलेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह सैनी ,सुरजीत सिंग सैनी , अरुण कुमार बैठा ,गुरप्रीत सिंग ढींगरा ,जगन्नाथ पहलवान, बीपी सिंह ,राजीव रंजन शर्मा, विजेंद्र शर्मा ,गोपी अरोरा ,राजू अरोरा ,भजन सिंह ,सुखवंत सिंग , प्रेम प्रकाश मिश्रा ,डीडी प्रसाद ,आलोक पसीने ,बसु पांडे, उमेश साहू ,अमिताभ जी, निरंजन हजारी ,सुभाष महुलकर ,जीएस मिश्रा ,सूबेदार यादव और सानू के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का सचालन छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने किया तथा आभार व्यक्त संजय शर्मा ने किया ।