CG News: पीएम जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 100 पुलों के लिए 375.71 करोड़ रुपये की

Spread the love

सार

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर समर्थन मिला है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लिए 100 पुलों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 375.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

Under PM Janman Yojana, Chhattisgarh gets Rs 375.71 crore for 100 bridges

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा – फोटो : अमर उजालाविज्ञापन

विस्तार

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर समर्थन मिला है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लिए 100 पुलों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 375.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

नई दिल्ली में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मंजूरी पीएम जनमन योजना बैच-II (2025-26) के अंतर्गत दी गई है। इस योजना के तहत 6,569.56 मीटर लंबे 100 पुलों का निर्माण प्रस्तावित है। अब तक छत्तीसगढ़ को इस योजना में 715 सड़कें (2,449.108 किलोमीटर) और 100 पुलों की स्वीकृति मिल चुकी है।
विज्ञापन

इस अवसर पर प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह, आयुक्त मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शिवराज सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (PVTG) को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सहजता से उपलब्ध कराना है। स्वीकृत पुल और सड़कों के निर्माण से इन क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार होगा और विकसित भारत की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना को गति मिलेगी।

विजय शर्मा ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सभी निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता और तेज़ गति से पूरा करेगी। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नए आवासों की स्वीकृति, पंचायत स्तरीय व्यवस्थाओं की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की।विज्ञापन (अमर उजाला से साभार)

ये भी पढ़ें…

Chhattisgarh gets approval of Rs 375.71 crore including construction of 100 bridges

पीएम जनमन योजना: छत्तीसगढ़ को 100 पुल निर्माण समेत 375.71 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी, सौंपा गया स्वीकृति पत्र

Chandauli News: जिले में बने तीन नए छोटे पुल, 120 गांवों के ढाई लाख लोगों को मिलेगा लाभ

Chhattisgarh is at fourth place in the country in the implementation of Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में चौथे स्थान पर: 78 लाख से अधिक लोगों को मिला फ्री इलाज का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi: CM Sai said- Prosperous and happy farmers are the strong base of developed Chhattisgarh

PM Kisan Samman Nidhi: सीएम विष्णुदेव साय बोले-  समृद्ध और खुशहाल किसान विकसित छत्तीसगढ़ का मजबूत आधार

Chhattisgarh gets new express train: Raipur-Jabalpur Express to be inaugurated on August 3

छत्तीसगढ़ को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन: रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का उद्घाटन 3 अगस्त को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *