छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची: ट्रेन के पहिए में फंसा लोहे का एंगल ड्रिल, लापरवाही उजागर

Spread the love

सार

कोरबा जिले के मड़वारानी स्टेशन के पास शुक्रवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के चलने के दौरान उसके पहियों में अचानक एक बड़ा लोहे का एंगल फंस गया।

Chhattisgarh Express narrowly escapes accident: Iron angle drill gets stuck in train wheel, negligence exposed

ट्रेन के पहिए में फंसा लोहे का एंगल ड्रिल – फोटो : अमर उजालाविज्ञापन

विस्तार

कोरबा जिले के मड़वारानी स्टेशन के पास शुक्रवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के चलने के दौरान उसके पहियों में अचानक एक बड़ा लोहे का एंगल फंस गया। एंगल दोनों पहियों के बीच एल आकार में फंस गया था, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी।

जैसे ही ट्रेन रोकी गई, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री नीचे उतरकर स्थिति देखने लगे और मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पहिए में फंसे एंगल को निकाला गया। एंगल हटते ही रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन

https://817961f09ddb503476201094994c3aee.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-45/html/container.html

मामले की जांच में सामने आया कि मड़वारानी स्टेशन के पास फुटओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान लोहे का एंगल पटरी किनारे पड़ा था, जो ट्रेन की चपेट में आकर पहिए में फंस गया। यह बड़ी लापरवाही थी, जिसके कारण यह घटना हुई। रेलवे के कोरबा एआरएम उत्कर्ष गौरव ने बताया कि ट्रैक पर समस्या आई थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया है। किसी तरह की बड़ी परेशानी नहीं हुई।विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *