Tennessee Blast: अमेरिकी सैन्य विस्फोटक फैक्ट्री में भीषण धमाका, 19 लोग लापता; सभी के मारे जाने की आशंका

Spread the love

सा

अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक सैन्य विस्फोटक फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में 19 लोग लापता हैं और मृत होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि यह अब तक की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है। r

Tennessee Blast: 19 Missing, Feared Dead After Massive Explosion at Military Explosives Plant

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजालाविज्ञापन

विस्तार

अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक सैन्य म्यूनिशन (विस्फोटक) फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस हादसे में 19 लोग लापता हैं और उनके मृत होने की आशंका जताई जा रही है। हंफ्री काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने बताया कि यह अब तक का सबसे भयावह दृश्य था जो उन्होंने अपने करियर में देखा है। उन्होंने कहा हमारी टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है और लापता लोगों के परिवारों से बात कर रही है। यह एक बेहद दुखद और विनाशकारी घटना है।

विस्फोट के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं
शेरिफ ने बताया कि फिलहाल मलबे के नीचे से किसी भी शव की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन धमाके की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों को कई लोगों की मौत की आशंका है। विस्फोट के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। शुरुआती जांच के अनुसार, हादसा फैक्ट्री में विस्फोटक सामग्री के अनुचित भंडारण या तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ हो सकता है।
विज्ञापन

ये भी पढ़ें:- Trump-Jinping Meeting Cancel: ‘एशिया दौरे पर शी जिनपिंग से मिलने का कोई कारण नहीं’; चीन पर भड़के ट्रंप का बयान

मीलों दूर तक महसूस हुआ धमाका
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि धमाके की आवाज और झटका कई मील दूर तक महसूस किया गया। घटनास्थल पर दमकलकर्मी और बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं। आसपास के इलाकों को सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया गया है। एक अधिकारी ने कहा यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि एक त्रासदी है जिसने पूरे समुदाय को झकझोर दिया है। हमारी प्राथमिकता सभी लापता लोगों को ढूंढने और उनके परिवारों तक सुरक्षित पहुंचाने की है।

ये भी पढ़ें:- Nobel Peace Prize: ‘मैं यह पुरस्कार ट्रंप को समर्पित करती हूं…’, शांति का नोबेल मिलने पर बोलीं मारिया मचाडो

जांच जारी, अब और खतरा नहीं
शेरिफ क्रिस डेविस ने बताया कि विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जांच एजेंसियां मौके पर हैं और पूरी जांच में कई दिन लग सकते हैं। हंफ्री काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की प्रवक्ता ग्रे कॉलियर ने बताया कि अब आगे किसी अन्य विस्फोट का खतरा नहीं है, और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है।विज्ञापन( अमर उजाला से साभार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *