Auto Sales: जीएसटी 2.0 और त्योहारी मांग से सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़ी, SIAM की रिपोर्ट

Spread the love

r

उद्योग ने माह का अंत 3.12 लाख यात्री वाहनों, 21.6 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों, 84,077 तिपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के स्थिर प्रदर्शन के साथ किया। जो यह संकेत देता है कि त्योहारी तिमाही की शुरुआत ठोस आधार पर हुई है। 

Auto Sales September 2025 Passenger vehicle dispatches up 4 per cent at 3,72,458 units SIAM Sales Data

Automobile Industry – फोटो : PTI

भारतीय वाहन उद्योग (ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री) से एक अच्छी खबर आई है। सितंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल (यानी कारें, एसयूवी आदि) की डीलरों को भेजी गई डिलीवरी पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़कर 3,72,458 यूनिट्स तक पहुंच गई है। इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्रस (SIAM) (सियाम) ने बुधवार को यह आंकड़े जारी किए।

यह भी पढ़ें – Indian Motorcycle: 100 साल पुरानी मशहूर बाइक ब्रांड का नया अध्याय, अब स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम करेगी इंडियन मोटरसाइकिलविज्ञापन

Auto Sales September 2025 Passenger vehicle dispatches up 4 per cent at 3,72,458 units SIAM Sales Data

बाइक्स की बिक्री – फोटो : AI

यात्री वाहन में बढ़ोतरी, टू-व्हीलर भी तेजी पर
पिछले साल सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,56,752 यूनिट्स था। यानी इस साल 4.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसी तरह, टू-व्हीलर सेगमेंट में भी बिक्री बढ़ी है। सितंबर 2025 में 21,60,889 यूनिट्स टू-व्हीलर्स की डिलीवरी हुई। जो पिछले साल के 20,25,993 यूनिट्स की तुलना में करीब 7 प्रतिशत ज्यादा है। तीन-पहिया वाहनों (ऑटो रिक्शा आदि) की बिक्री में भी 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह 84,077 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 79,683 यूनिट थी।

यह भी पढ़ें – 2026 Land Rover Discovery: भारत में 2026 लैंड रोवर डिस्कवरी एसयूवी के नए एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Auto Sales September 2025 Passenger vehicle dispatches up 4 per cent at 3,72,458 units SIAM Sales Data

Automobile Industry – फोटो : PTI

GST 2.0 के बाद रिकॉर्ड बिक्री
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने बताया कि भले ही नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हुईं, यानी महीने के सिर्फ 9 दिन ही नई दरें लागू रहीं, लेकिन फिर भी तीनों सेगमेंट (पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर) ने सितंबर का अब तक का सबसे ज्यादा बिक्री रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा, “आने वाले महीनों में भी उद्योग के लिए माहौल सकारात्मक है, क्योंकि कई सकारात्मक कारक बजार का समर्थन कर रहे हैं।”

यह भी पढे़ं – Land Rover Defender 110 Trophy Edition: लैंड रोवर डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन लॉन्च, मिले शानदार ऑफ-रोड फीचर्स

Auto Sales September 2025 Passenger vehicle dispatches up 4 per cent at 3,72,458 units SIAM Sales Data

Auto Sales – फोटो : Adobe Stock

GST 2.0 बना गेमचेंजर
चंद्रा ने आगे कहा, “जीएसटी 2.0 सुधार सरकार का ऐतिहासिक कदम है, जो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। इसका असर न सिर्फ इस सेक्टर पर बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था पर दिखेगा। क्योंकि ऑटो इंडस्ट्री कई अन्य सेक्टरों से गहराई से जुड़ी हुई है।” 

यह भी पढ़ें – MINI John Cooper Works Countryman ALL4: मिनी जॉन कूपर वर्क्स कंट्रीमैन ALL4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्सविज्ञापन

Auto Sales September 2025 Passenger vehicle dispatches up 4 per cent at 3,72,458 units SIAM Sales Data

Auto Sales – फोटो : Adobe Stock

जुलाई-सितंबर तिमाही का प्रदर्शन
वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2025) में पैसेंजर व्हीकल सेल्स 1.5 प्रतिशत घटकर 10,39,200 यूनिट्स रही। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 10,55,137 यूनिट थी। वहीं, दोपहिया वाहन बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 55,62,077 यूनिट्स रही। तीन पहिया वाहन बिक्री में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 2,29,239 यूनिट्स तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें – Ford: क्या फोर्ड भारत लौटेगी, या हमेशा के लिए कह देगी अलविदा? चेन्नई प्लांट पर बंद होने का खतरा

Auto Sales September 2025 Passenger vehicle dispatches up 4 per cent at 3,72,458 units SIAM Sales Data

Auto Sales – फोटो : Adobe Stock

साल के दूसरे हिस्से में उत्साह बरकरार
सियाम ने कहा कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरे हिस्से में नए जोश के साथ कदम रख रही है। इसका श्रेय त्योहारी सीजन की मांग, स्थिर आर्थिक माहौल और जीएसटी 2.0 सुधारों को जाता है। जिन्होंने गाड़ियों की खरीद क्षमता और उपभोक्ता विश्वास दोनों को बढ़ाया है। हालांकि, संस्था ने यह भी कहा कि जियोपॉलिटिकल हालातों पर नजर बनाए रखना जरूरी है। फिर भी, उद्योग को उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष सकारात्मक ग्रोथ के साथ खत्म होगा।( अमर उजाला से साभार)

यह भी पढ़ें – AI Camera Challan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *