वार्डों में विकास कार्य के लिए सांसद ने 6 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति दी

भिलाई 3 दिसंबर 25 ( mohan media NEWS ) भिलाई निगम क्षेत्र में विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सांसद विजय बघेल द्वारा 6 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृत की गई है। यह स्वीकृति भिलाई निगम के पार्षदों द्वारा प्रस्तुत मांगों और जनहित में आवश्यक विकास गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए दी गई है। स्वीकृत राशि का उपयोग मुख्यतः सड़क एवं नाली निर्माण, पेयजल एवं जलनिकासी सुधार, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, तथा अन्य आधारभूत नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए किया जाएगा। सांसद बघेल न न . ने जनसेवा एवं क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। साथ ही इस प्रक्रिया में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का सक्रिय सहयोग महत्वपूर्ण रहा। भिलाई निगम के पार्षदों ने सांसद और उपमुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि यह स्वीकृति भिलाई के विकास के प्रति जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। श्री बघेल ने कहा कि निगम की विभिन्न वार्डो की समस्याओं का समाधान करने में आर्थिक समस्या व्यवधान नहीं होगी ।जिनके मत से सरकार बनी है उनसब की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है समस्याओं का अंत कभी नहीं होता । ये अनवरत चलते रहता है लेकिन समाधान प्राथमिकता से पूरी करवाने की जिम्मेदारी भी मेरी है।

चलते रहता है


