एक कमरे में तीन लाशें: स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के मिले शव, तंत्र-मंत्र की बात आ रही सामने

Spread the love

एक कमरे में तीन लाशें: स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के मिले शव, तंत्र-मंत्र की बात आ रही सामने

सार

कोरबा में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की फार्महाउस में लाश मिली है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Korba Triple murder Three people, including scrap businessman Ashraf Memon found dead at a farmhouse

मृतक की फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसीविज्ञापन

विस्तार

कोरबा में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की उनके कबाड़ यार्ड में लाश मिलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में अशरफ मेमन कोरबा निवासी, सुरेश साहू पिता बलदेव साहू तुलसी नगर निवासी, नीतीश कुमार दुर्गा निवासी हैं। तीनों की लाश एक ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है।

बताया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में तीनों की मौत हुई है। बिलासपुर से एक तांत्रिक तीन अन्य साथियों के साथ कोरबा बुधवार की रात 11:00 बजे कोरबा पहुंचा। इसके बाद अशरफ मेमन के बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में रात होते ही तंत्र मंत्र शुरू किया गया। जहां तांत्रिक बिलासपुर निवासी राजेंद्र कुमार एक कमरे में तीनों को बारी-बारी से बुलाकर नींबू देकर एक रस्सी से सर्किल बनता है। इसके बाद कमरे में बंद कर बाहर आता है और उसे आधा से एक घंटा बाद खोलने की बात कहता है, जहां समय बीतने के बाद कैमरा खोला गया तो तीनों की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन

बिलासपुर अमेरी निवासी अश्वनी कुर्रे ने बताया कि तात्रिक की टीम में वह भी साथ आया हुआ था। जहां पांच लाख को ढाई करोड़ रुपये करने के लिए तंत्र-मंत्र की बात सामने आई थी और उसे पैसे को बराबर हिस्से में बांटने की बात हुई थी। तांत्रिक राजेंद्र के द्वारा कमरे में तंत्र विद्या किया गया और उनकी संदिग्ध मौत हो गई। मौत कब-कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह उसे भी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद अशरफ मेमन परिजन पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। यार्ड को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

वहीं कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामला तंत्र विद्या से जुड़ा हुआ है। अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और अन्य टीम काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *