डिजिटल ठगी का नया पैंतरा: आईफोन खरीदने के बाद फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

सार

आईफोन खरीदने के बाद फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर 70 हजार रुपए की ठगी हुई है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बेमेतरा में सेकंड हैंड आईफोन खरीदने के नाम पर फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाया था।

person defrauded of 70000 rupees by being shown fake screenshots After buying iPhone

दो ठग गिरफ्तार – फोटो : अमर उजालाविज्ञापन

विस्तार

बेमेतरा जिले में एक मोबाइल दुकानदार से आईफोन खरीदने के बाद फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर 70 हजार रुपए की ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी कौशिल्या साहू ने बताया कि प्रार्थी राजेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 56 निवासी वार्ड 21 कुर्मीपारा बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

उसने शिकायत में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के कर्मचारी को आईफोन सेकेंड हैंड खरीदी करने की बात कही। इसके बाद आईफोन को 70 हजार रुपए में खरीदने का सौदा किया। अज्ञात व्यक्ति ने 70 हजार रुपए को दुकान के फोन-पे में ट्रांसफर करने की बात कही व स्क्रीनशॉट दिखाया। 
विज्ञापन

https://87899fb69d815910a33a69d0d6851174.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-45/html/container.html

बाद में चेक करने पर उक्त रकम खाते में नहीं आई। थाना में बीएनएस के तहत जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी आफरीदी खान से पूछताछ करने पर पता चला कि अपने साथी ओमप्रकाश साहू के साथ मोबाइल दुकान बेमेतरा से आईफोन-16 को बिना रुपए दिए गांव भाग गया व उक्त फोन को रायपुर के मोबाइल दुकान में बदली कर आई फोन-14 ले लिया। 

पुलिस इस मामले में आरोपी आफरीदी खान पिता अमजद खान उम्र 20 निवासी ग्राम धौराभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग हाल निवास गोविंद नगर राजा तलाब के पास रायपुर थाना सिविल लाईन रायपुर जिला रायपुर व ओमप्रकाश साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 निवासी धौराभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर कोर्ट में न्यायिक रिमांड में भेज दिया।विज्ञापन (अमर उजाला से आभार)

ये भी पढ़ें…

Sultanpur News: डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत्त इंजीनियर से 34.45 लाख ठगे

cyber fraudster swindled a man out of one lakh rupees by luring winning an iPhone in bareilly

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *