भिलाईनगर 5 अगस्त शासन से प्राप्त निर्देशानुसार नगर निगम भिलाई के सभी क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए , जन समस्या निवारण शिविर विभिन्न वार्डों में लगाई जा रही है ।जिसमें जनता के मूलभूत समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है। प्रमुख रूप से नवीन राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पानी की समस्या, लाइट, सफाई की समस्या, जल भरा होने पर जल निकासी की समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना इत्यादि । सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर नागरिक आ सकते हैं। नगर निगम का अधिकारी कर्मचारी आवश्यकता अनुसार त्वरित निराकरण करेंगे। विधायक रीकेश सेन, देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक सादिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं। यह शिविर आपके वार्ड में लगाया जा रहा है। सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ज