भिलाई ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने जिलाधीश को सोपा ज्ञापन

Spread the love

भिलाई नगर, 6 अगस्त । हथखोज स्थित तांदुला नहर पुलिया तथा तिरंगा चौक छावनी से नहर पुलिया तक सड़क का पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आज भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौपा। हैवी इंडस्ट्रियल एरिया व इंजीनियरिंग पार्क हथखोज को जोडऩे वाली इस पुलिया से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन सहित अन्य वाहन गुजरते हैं। आम जनता के आवागमन वाला मार्ग तथा नहर पर बना पुल काफी जर्जर हो चूका है। आये दिन जर्जर पुल और जर्जर सड़क पर भारी वाहन फंस जाते है। इसलिए आवागमन अवरुद्ध हो जाता है तथा इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिको और कारखानों में काम करने वाले हजारो मजदूरों को काफी परेशानी होती है और आये दिन दुर्घटना हो रही है। और घंटे जाम लगा रहता है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में इस मार्ग और पुलिया से गुजरने वाले भारी माल वाहक वाहनों और हजारो नागरिकों तथा मजदूरों को राहत देने और औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन की उचित सुविधा के लिए तिरंगा चौक छावनी से नहर पुलिया तक सड़क के पुनर्निर्माण तथा नहर पुलिया के संधारण हेतु नगर निगम भिलाई एवं सीएसआईडीसी के सक्षम अधिकारियो को निर्देश देकर अतिशीघ्र उक्त मांग पुरी करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *