नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे 31 मार्च से पहले अपने टैक्स जमा कर दे अन्यथा 31 मार्च के बाद फाइन के साथ टैक्स जमा करना पड़ेगा ।आने वाले छुट्टियों के तीनों दिन टैक्स लिया जाएगा होगा जिसे टैक्स पटाने वाले को जुर्माना से बचाया जा सके ।आपने कहा है कि टेक्स के जरिए ही शहर का विकास होगा और अन्य नये विकास के लिए टैक्स बहुत जरूरी है ।