बॉलीवुड फिल्म ने औमेकर्स अब सिर्फ अपनी कहानियों को बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रख रहे हैं। छोटे शहरों के बैकड्रॉप पर बनी बेहतरीन कहानियां भी दर्शकों को देखने को मिली हैं। जानिए, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में, जिनमें देश के छोटे शहरों के रंग-ढंग, लोग और किस्से-कहानियां दिखीं। ़

1 of 7
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी – फोटो : एक्स (ट्विटर)
जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी वाराणसी के एक प्रेमी जोड़े की है। फिल्म जरूर टाइम लूप पर है लेकिन इस कहानी के साथ वाराणसी शहर की खूबसूरत झलक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। ‘भूल चूक माफ’ के अलावा भी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें छोटे शहरों की झलक मिली और ये कहानी का अहम हिस्सा भी बने। जानिए ऐसी ही कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में। विज्ञापन

2 of 7
बरेली की बर्फी – फोटो : एक्स (ट्विटर)
बरेली की बर्फी
अश्विनी अय्यर तिवारी ने फिल्म ‘बरेली की बर्फी (2017)’ निर्देशित की थी। फिल्म की कहानी बरेली की एक लड़की बिट्टी मिश्रा (कृति सेनन) की थी। इस फिल्म में राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी नजर आए। इस कहानी में बरेली शहर, वहां की भाषा और लोगों का मस्तमौला मिजाज नजर आया।