Karwa Chauth 2025 Puja Time: करवा चौथ का व्रत आज, जानें क्या रहेगा पूजा का मुहूर्त और कब निकलेगा चांद

Spread the love

सार

Karwa Chauth Puja Vidhi in Hindi: आज यानी 10 अक्तूबर को देशभर में करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। व्रत का पारण चांद निकलने के बाद ही किया जाता है। ऐसे में आइए इस दिन के शुभ मुहूर्त से लेकर चांद निकलने के समय को विस्तार से जानते हैं। 

Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat Puja Vidhi Samagri Vrat Katha And Moonrise Time

10 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। – फोटो : अमर उजाला

Karwa Chauth 2025: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस वर्ष यह पावन पर्व 10 अक्तूबर यानी आज मनाया जा रहा है। यह दिन प्रेम, समर्पण और सौभाग्य का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। मान्यता है कि जो भी महिला इस दिन व्रत रखती हैं और करवा माता की पूजा-अर्चना करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य, दांपत्य सुख और पारिवारिक समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा करवा चौथ में चंद्र देव की पूजा करने का विधान है। दरअसल, व्रत का पारण हमेशा चंद्र दर्शन के बाद किया जाता है और बिना इसके व्रत अधूरा होता है। ऐसे में आइए इस दिन के महत्व और पूजन को विस्तार से जानते हैं।विज्ञापन

https://442b698bcb635a96b26e3bec62f2d47f.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-45/html/container.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *