वैशालीनगर भिलाई के विधायक रिकेश सेन के जन्मदिन 10 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।बाईपास नेहरू नगर के समीप चौहान एंपायरियन होटल एंड रिजॉर्ट्स दुर्ग बायपास पुष्पक नगर भिलाई में मनाया जाएगा ।लगभग खाने10000 लोगों की खाने की व्यवस्था की गई है ।गिफ्ट के बदले छाता ‘ रेनकोट .या व्हीलचेयर लाने के अपील की है ।विधायक रिकेश सेन ने सबसे अपील किया कि वह बुके और केक ‘ के बदले ऐसी सामग्री लाये जिससे जिसे हम किसी जरूरतमंद को बांट सके । 9 तारीख की रात को 10:00 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जन्मदिन की एक पूर्व संध्या कवि सम्मेलन का आनंद उठाने की अपील की है ।
म