MLA “बर्थडे ब्वाय” ने खुद GIFT की कश्मकश का निकाला “हल” ✅ देखिए विडियो और हो जाइए “Tension Free”
भिलाई नगर, 08 अगस्त। वैशाली नगर के युवा विधायक रिकेश सेन का 10 अगस्त को जन्मदिन है। जन्मदिन की पूर्व संध्या चौहान एंपायरियन होटल एंड रिसार्ट्स प्रांगण दुर्ग बायपास पुष्पक नगर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रात्रि 9 बजे से होगा जिसमें ख्यातिलब्ध हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे दुर्ग, भुवन मोहिनी इंदौर, गौरी मिश्रा नैनीताल, सुरेश अवस्थी कानपुर, प्रवीण शुक्ल नई दिल्ली, योगेन्द्र शर्मा भीलवाड़ा काव्य पाठ करेंगे। अगले दिन 10 अगस्त की सुबह 10 बजे से देर रात तक विधायक रिकेश सेन लोगों की शुभकामनाएं और बधाई लेते हुए मेल मुलाकात करने मौजूद रहेंगे।
अपने जन्मदिन पर वैशाली नगर विधानसभा, भिलाई नगर, दुर्ग, अहिवारा, रायपुर, पाटन सहित छत्तीसगढ़ के अंचल से आमंत्रित परीचितों से विधायक रिकेश सेन ने एक अनोखी अपील भी की है।
एक विडियो जारी कर उन्होंने कहा कि अभी से आप सभी की बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है मगर 10 अगस्त को भी आप सभी अवश्य पधारें। मुझे मालूम है आप आएंगे तो मेरे लिए केक, बुके लाएंगे मगर मेरा निवेदन है इन सबसे अलग हटकर आप मुझे गिफ्ट में छाता, रेनकोट, व्हील चेयर या ट्रायसिकल इन चारों में से ही कोई वस्तु दें ताकि इसे मैं इसे गरीब लोगों को दे सकूं और वो उनके काम आ सके। अंतिम पंक्ति में बैठे हुए वंचित लोगों के लिए अगर हम थोड़ा सहारा बनते हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि उनकी दुआएं मुझे अवश्य मिलेंगी और मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा उपहार कुछ नहीं हो सकता। इसलिए हाथ जोड़ कर आप लोगों से अपील है कि केक और बुके में फिजुल खर्च न कर आप छाता, रेन कोर्ट, व्हील चेयर और ट्रायसिकल इसी में से कोई वस्तु मुझे जन्मदिन गिफ्ट दें।