हर किसान को सरकार द्वारा दिये जाने वाली विभिन्न योजनाओं की लाभ की जानकारी पहुंचाने में हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये : सरस्वती बंजारे .

Spread the love

की

भिलाई 16 अक्टूबर 25 ( mohan Media News) जिला पंचायत सभागार दुर्ग में जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को योजनाओं का कड़ाई से पालन करने, जनहित के कार्यों में गति लाने, और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गये ।

अध्यक्ष श्रीमती बंजारे ने कहा कि शिक्षा समाज की नींव होती है, इसलिए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिये । किसानों की जैविक खेती, सिंचाई सुविधा और आय दोगुनी करने के उद्देश्य से फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि हर किसान तक सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। स्वस्थ ग्राम ही ग्राम ही समृद्ध ग्राम की पहचान होती है । इस अवसर पर जिला पंचायत पर परिसर दुर्ग में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के रजत महोत्सव एवं “बिहान हाट-चिन्हारी दुआरी मेला” का शुभारंभ किया गया। सरस्वती बंजारे और जिपं सीईओ बजरंग दुबे ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।परिसर में महिलाएंओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आकर विभिन्न स्टालो में हस्तनिर्मित पकवान आचार ,मुरुकू ,अगरबत्ती, पारम्परिक पकवान आदि की बिक्री जारी है । जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की यह एक सराहनीय प्रयास है। जिसे खरीदकर उन्हे प्रोस्ताहित किया जाना चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *